Padmavati Express

सीएम मोहन यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के भाजपा विधायक, अखिलेश यादव से माफ़ी मांगने की मांग

डॉ मोहन यादव बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे, वे आजमगढ़ में भाजपा के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में शामिल हुए थे जहाँ उन्होंने मीडिया से बात की थी इसी दौरान उन्होंने पास में मौजूद एक वरिष्ठ नेता से कुछ बात की , जिसका वीडियो बाहर आया और फिर उसी वीडियो को आधार बनाकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा – कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं। जिनकी बात की डोरी भी किसी और के हाथ में है। आज़मगढ़ की जनता कह रही है जिनको ये न मालूम हो कहना क्या है, उनको सुनना क्या।

यह भी पढ़ें