Padmavati Express

प्रयागराज दर्शन करने गए जबलपुर गोहलपुर निवासी के घर में चोरी की वारदात, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर,

परिवार के साथ प्रयागराज और फिर बनारस गए एक शिक्षक के सूने घर का चोरों ने ताला तोड़ा और वहां से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दी। परिवार रविवार को वापस लौटा, तो समान गायब देख उनके होश उड़ गए। मामले में गोहलपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सूजी मोहल्ला निवासी अमित कुमार सोनी स्कूल शिक्षक है।

31 जनवरी को घर में ताला लगाकर वे पत्नी, बच्चों और सास ससुर के साथ प्रयागराज और फिर बनारस गए थे। इस दौरान उनके सूने घर का चोरों ने ताला तोड़ दिया। अंदर घुसकर चोरों ने एक इलेक्ट्रिक तराजू, आलमारी के अंदर काले रंग का बैग मे रखा सोने का तीन ग्राम वजनी टुकड़ा , चांदी के कलदार पांच सिक्के व अन्य जेवरात समेत 20 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। दो फरवरी को पड़ोसी राजकुमार ने घर का ताला टूटा देखा, तो इसकी जानकारी सोनी को दी। जिसके बाद सोनी रविवार सुबह घर लौटे। मामले की जानकारी लगते ही गोहलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगर प्रिंट जुटाए हैं, जिनके जरिए आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें