दुर्ग पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में संचालित महादेव बुक एप की ब्रांच पर छापा मारकर नौ सटोरियो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन लैपटाप, 15 मोबाइल और करोड़ों रुपये के आनलाइन सट्टा का हिसाब-किताब जब्त किया गया है। पुलिस सभी आरोपितों को लेकर भिलाई लौट रही है। आरोपितों में सात दुर्ग से और एक-एक बिलासपुर और भाटापारा के रहने वाले हैं। महादेव बुक के खिलाफ पुलिस की यह 14वीं कार्रवाई है।पुलिस ने शनिवार की रात को ग्रेटर नोएडा के एक फ्लैट में दबिश दी। यहां नौ लोग महादेव बुक के पैनल से आनलाइन सट्टा खेला रहे थे। पुलिस ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, उनमें दुर्ग के शांति नगर निवासी अभिषेक सिंह (37), गणेश नगर एसीसी जामुल निवासी विशाल कुशवाहा (24), कैंप-1 संग्राम चौक निवासी अंकुश वर्मा (25), हार्डवेयर लाइन सुपेला निवासी आकाश साहू (24), वैशाली नगर निवासी अंकित कन्नाौजिया (24), एचएससीएल कालोनी सेक्टर-6 निवासी शुभम राव (19), जोन-1 खुर्सीपार निवासी बी आशीष राव (20), सुंदर बाजार भाटापारा निवासी लोकेश कलवानी (32) और टिकरापारा बिलासपुर निवासी वैभव सिंह (24) शामिल हैं।
पुलिस की टीम आरोपितों को लेकर रात में ही निकल चुकी है। देर रात तक उनके भिलाई आने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस ने यह नहीं बताया है कि किस इलाके मेंं यह ब्रांच चलाई जा रही थी। करीब एक महीने बाद दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर से महादेव बुक के खिलाफ कार्रवाई की है।ग्रेटर नोएडा में संचालित महादेव बुक एप की ब्रांच को ध्वस्त किया गया है। उन्हें भिलाई लाया जा रहा है। पूछताछ के बाद सोमवार को विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी।