Padmavati Express

OMG! एक चूहे की वजह से बच गई पूरे परिवार की जान, जानिए कैसे हुआ ये कमाल

धौलपुर. आप जब छोटे होंगे तब आपने कक्षा 3 की हिंदी विषय में एक कहानी पढ़ी होगी. वह कहानी थी शेर और चूहा की. जिसमें पिंजरे में फंसे शेर को चूहे ने पिंजरे को अपने दांतों से काट कर शेर की जान बचाई थी. ऐसा ही कुछ मिलता-जुलता मामला धौलपुर जिले में देखने को मिला है. सिकरौदा गांव में रात को सो रहे एक परिवार के ऊपर चूहा आकर को फुदकने लगा. उसी दौरान उस परिवार की आंख खुल गई और परिवार जाग गया. परिवार के सभी सदस्य दौड़कर बाहर निकल गए.

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव सिकरौदा में एक दो मंजिला मकान का एक हिस्सा अचानक से धराशाही हो गया. हादसे से कुछ ही मिनट पहले धसकने की आवाज आने पर परिवार के पांच सदस्य घर में सो रहे थे. दौड़कर बाहर निकल निकल गए. इसके बाद मकान भरभरा कर धराशाही हो गया. हादसे में घरेलू सामान दब गया. जिससे काफी नुकसान हुआ है.

चूहे के गिरने पर जागे परिवार के सदस्य

परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार वे परिवार और घर आए रिश्तेदार अलग अलग कमरों में सो रहे थे. तभी अचानक एक चूहा कूदकर उनके ऊपर आ गिरा. जिससे वो हड़बड़ाकर एकदम जाग गए. ठीक उसी पल उन्हें अहसास हुआ कि कुछ दरकने सरकने की आवाजें आ रही है तो उन्होंने सोचा कि कोई चोर आ गया है.

परिवार के सभी सदस्य जाग कर बाहर की तरफ भागे. साथ ही पिछवाड़े में बन्धे पशुओं को भी खोलकर घर से दूर कर दिया. तभी घर के पीछे का हिस्सा भरभराकर ढह गया. जिसके चलते उनके परिवार, रिश्तेदार और कीमती पशुओं की जान बच गई. उन्होंने बताया कि चूहा संभवतः भगवान का दूत बन कर आया था जिससे सभी सदस्यों की जान बच गई.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी विद्याराम ने बताया कि मकान गिरने से 6 क्विटल गेहूं 5 क्विटल सरसों, 9 क्विटल बाजरा, एक फ्रिज, मिक्सी, एक चारपाई, बाइक, स्टार्टर, 40 किलो तेल सरसों, 13 देसी घी, चारा कूटने की मशीन व अन्य घरेलू सामान जिसकी कीमत डेढ़ लाख थी, इसमें नष्ट हो गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 17:21 IST

Source link

यह भी पढ़ें