क्या आपने कभी सोचा है कि आपका अपना अंतिम संस्कार कैसा होगा, या कौन आ सकता है? दोस्त आएंगे या नहीं, रिश्तेदारों में से कौन-कौन आएगा. खैर, ब्राजील के एक व्यक्ति ने यही पता लगाने के लिए अपनी ही मौत का नाटक रच डाला. उसने अपने परिजनों और दोस्तों को परखने के लिए जिंदा रहते ही अपनी फर्जी शव यात्रा निकलवाई. परिवार के लोगों को भी नहीं बताया. उसका ये कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी मौत का झूठा नाटक करने वाले इस शख्स का नाम बाल्टाजार लेमोस है. 60 साल के लेमोस ब्राजील के कुर्तीबा के रहने वाले हैं. उन्होंने पहले तो सोशल मीडिया के जरिए अपनी मौत की खुद ही घोषणा कर डाली. इसके लिए पहले तो उन्होंने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह काफी खुशमिजाज नजर आ रहे हैं.
अस्पताल से पोस्ट किया फोटो
एक दिन बाद उन्होंने जो तस्वीर डाली में दिख रहा कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. दो दिन बाद उन्होंने फिर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा की उनकी मौत हो गई है. इससे लेमोस का परिवार सदमे में चला गया. वे इस बात से अनजान थे कि वह बीमार है.
@tribunapr Um cerimonialista fingiu a própria morte para medir a quantidade de amigos que estariam presentes no seu velório.O caso gerou revolta entre os conhecidos que choraram a perda de Baltazar Lemos,60 anos conhecido por ser uma das referências na área na capital paranaense pic.twitter.com/oCrkfiGf2K
— Polyana (@Polyana28390681) January 19, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending new, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 17:29 IST