Padmavati Express

OMG:अंत‍िम संस्‍कार के वक्‍त ‘जिंदा’ हो गया शख्‍स, देखकर भागने लगे लोग, जान‍िए कैसे हुआ यह ‘चमत्‍कार’

क्या आपने कभी सोचा है कि आपका अपना अंतिम संस्कार कैसा होगा, या कौन आ सकता है? दोस्‍त आएंगे या नहीं, रिश्तेदारों में से कौन-कौन आएगा. खैर, ब्राजील के एक व्यक्ति ने यही पता लगाने के लिए अपनी ही मौत का नाटक रच डाला. उसने अपने परिजनों और दोस्तों को परखने के लिए जिंदा रहते ही अपनी फर्जी शव यात्रा निकलवाई. पर‍िवार के लोगों को भी नहीं बताया. उसका ये कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी मौत का झूठा नाटक करने वाले इस शख्स का नाम बाल्टाजार लेमोस है. 60 साल के लेमोस ब्राजील के कुर्तीबा के रहने वाले हैं. उन्‍होंने पहले तो सोशल मीडिया के जर‍िए अपनी मौत की खुद ही घोषणा कर डाली. इसके लिए पहले तो उन्‍होंने फेसबुक पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की जिसमें वह काफी खुशमिजाज नजर आ रहे हैं.

अस्‍पताल से पोस्‍ट किया फोटो
एक दिन बाद उन्‍होंने जो तस्‍वीर डाली में दिख रहा कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्‍पताल में भर्ती हैं. दो दिन बाद उन्‍होंने फ‍िर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की और लिखा की उनकी मौत हो गई है. इससे लेमोस का परिवार सदमे में चला गया. वे इस बात से अनजान थे कि वह बीमार है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending new, Weird news

Source link

यह भी पढ़ें