Money Saving Tips: हर कोई जितना पैसे कमाता है, उसमें से थोड़ा बचाने की कोशिश करता है. कई लोग मनी सेविंग के लिए बैंक में पैसे जमा करता है, तो कई लोग प्रीमियम के जरिए मनी सेव करते हैं. लेकिन हर इंसान मनी सेविंग करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढता है. ऐसा ही एक तरीका एक महिला ने अपनाई है, जिसमें कोई भी उसके नाम का गलत उच्चारण करने पर वह जार में 1 पौंड यानी 101.08 रुपये डालती है. इस तरह वह महिला गलत नाम के उच्चारण को सेविंग मनी के तौर पर इस्तेमाल करने लगी.
28 वर्षीय महिला जूलिया ग्रीन बताती हैं कि अपने नाम का उच्चारण ‘जूली’ लोगों को समझा समझा कर थक चुकी हैं. इसके बावजूद लोग उनके नामों का उच्चारण गलत करते हैं. इसीलिए महिला ने नाम के उच्चारण को बुरा न मानकर इसे मनी सेविंग में बदल दिया है. जूलिया ने अपने लिए मनी सेविंग वाली चुनौती शुरू की. उन्हें जब भी कोई गलत नाम से बुलाता है तो वह हर बार £1 (101.08 रुपये) बचाती है. उन्होंने ‘जूली पॉट’ स्थापित किया और £9 (909.68) की बचत की. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह साल के अंत तक £1,000 (101075.14 रुपये) बचाने की उम्मीद कर रही है. वह घर खरीदने के लिए बचाए गए पैसे का उपयोग करने की योजना बना रही है.
मिरर ने जूलिया के हवाले से कहा, “मैंने अभी इसे थोड़ा मज़ेदार बनाने का फैसला किया है. यह वास्तव में मुझे परेशान नहीं करता है (जब लोग मेरा नाम गलत लेते हैं) क्योंकि ऐसा ‘इतनी बार’ हो चुका है कि अब मुझे इसके बारे में थोड़ी हंसी आती है. उन्होंने कहा, ‘मैं अक्सर फोनेटिक्स अल्फावेट में ‘ए’ पर जोर देना और ‘ए फॉर अल्फा’ करना सुनिश्चित करती हूं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. ज्यादातर लोग इसे सही समझते हैं. मुझे एक बच्चे के रूप में समझाना होता था.
जूलिया ने कहा, ‘मुझे नहीं पता (लोग इसे गलत क्यों समझते हैं). यह काफी सामान्य नाम है और थोड़ी सी नकदी बचाने का एक सिली तरीका है. वास्तव में, यूके स्थित बैंक मोन्जो ने जूलिया से पूछा है कि क्या वे अपनी मार्केटिंग रणनीति के हिस्से के रूप में अपनी पैसे बचाने वाली पहल का उपयोग कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 06:00 IST
Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147
Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148
Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169
Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170
Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171