Padmavati Express

पत्तों के बीच छुपे मेंढक की तलाश ने किया कन्फ्यूज़, आंखों को धोखा दे रही है रंग बिरंगी तस्वीर, आसान नहीं चुनौती

आपके दिमाग को सही से परखने और उनकी कसरत कराने के लिए कुछ ऐसी तस्वीरें बनाई जाती हैं, जिसमें छुपी हुई चीजों को खोजने का टास्क देकर आपको उलझाने का काम किया जाता है. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल भ्रम चुनौती कहते हैं. जिसमें छिपी चीज़ नज़रों को धोखा देने में माहिर होती है. इन तस्वीरों को कुछ इस कदर सेट किया जाता है के सामने मौजूद चीज़ भी न जाने क्यों आंखें नहीं देख पाती और उसे ढूंढने के लिए घंटों माथापच्ची करने में जुटी रहती हैं. एक ऐसी ही तस्वीर में मेंढक को खोजना बड़ी चुनौती बन गया है.

रंग बिरंगे पत्तों के बीच एक मेंढक इस कदर छुपा है क्या उसे खोजने में दिमाग कन्फ्यूज़ हो जाएगा. लेकिन मेंढक नजर सिर्फ उन्हें ही आएगा जो तेज दिमाग और नजरों के धनी होंगे. अब तक केवल पांच फीसदी लोग ही पत्तों के बीच छुपे मेंढक को खोज पाए हैं.

पत्तों के बीच क्या आपको दिख गया मेंढक?
आपकी नजरों और दिमाग को परखने के लिए इस बार जो तस्वीर पेश की गई है उसमें ढेर सारे रंग बिरंगे पत्ते नजर आ रहे हैं उन्हीं के बीच बारिश वाला एक जानवर भी छुपा है लेकिन वो किसी को आसानी से नहीं दिखेगा. हर वक्त टर्ररररर टर्रररररर करने वाला मेंढक पत्तों के बीच बड़ी शांति से कोना पकड़ कर बैठा है. अगर आपको अपनी तेज नजरों पर वाकई भरोसा है तो चंद सेकेंड्स में मेंढक को खोजकर दिखाइए और अगर अब भी मुश्किल में हैं तो नीचे दी गई तस्वीर में समाधान देखिये.

optical illusion photo

पत्तों में छिपकर मेंढक ने दी ऐसी चुनौती, तलाश करने में चकरा गया दिमाग

दिमागी कसरत से कम नहीं तस्वीर में जीव की तलाश
तस्वीर में मेंढक की जगह देखकर अब आपको तसल्ली हुई होगी, साथ ही आप ये सोचने पर मजबूर भी हुए होंगे कि आखिर यह आपने पहले क्यों नहीं देखा? असल में इन तस्वीरों को जानबूझकर आर्टिस्ट कुछ इस कदर सेट करते हैं कि सामने मौजूद चीज़ नज़रों को धोखा देकर दिमाग को कन्फ्यूज कर देती है. मेंढक का आकार पत्तों के साथ इतना मेल खा रहा है कि एकाएक नजरों का उस तक पहुंचना आसान नहीं. तभी तो वो माथापच्ची करने पर मजबूर कर देते हैं. ये चुनौती बेशक मुश्किल थी इसीलिए तो इसे सुलझाने में पांच फीसदी से कम लोग ही कामयाब हो पाए हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news

Source link

यह भी पढ़ें