Padmavati Express

छत पर चढ़कर पतंग उड़ाने लगा कलाबाज़ बंदर, देखने वाले उठाते रहे लुत्फ, मज़ेदार है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर जानवरों को एक से एक हरकतें करते लोगों ने न जाने कितनी ही बार देखा होगा. कई बार तो जानवर इंसानों को इस कदर कॉपी कर लेते हैं कि हैरानी होने लगती है. इनमें भी अगर बात बंदरों की करें तो वो कई बार यह साबित ही कर देते हैं कि इंसानों के वो पूर्वज हैं. इंसानों की तरह शरारती हरकते और कई बार फैशन करते भी दिखते हैं बंदर. लेकिन इस बार एक बन्दर इंसानों की ही तरह मकर संक्रांति मनाता दिखाई दिया.

इंस्टाग्राम sad_status_songs पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर छत पर चढ़कर पतंग उड़ाता दिखाई दिया. किसी इंसान की तरह बंदर बकायदा हाथ में डोर लेकर पतंग को खींचते दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है मानो वो आसमान में उड़ती दूसरी पतंगों को काटने की कोशिश कर रहा हो. इस दौरान बाहर मौजूद लोग पतंग उड़ाते बंदर को देख लुत्फ उठाते सुने जा सकते हैं. वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

बंदर ने थामी डोर और उड़ाने लगा पतंग
वायरल वीडियो में एक बंदर घर की छत पर खड़ा हाथ में पतंग लेकर उड़ाता दिखाई दिया. फिर तो घर के बाहर सड़क पर और बाकी घरों की छत पर मौजूद लोग बंदर को पतंग उड़ाते देख हैरान रह गए. फिर सभी मिलकर बंदर के मज़े लेने लगे. वीडिओ में कई बार लोगों के शोर की आवाज भी सुनी जा सकती है जिसमें वो लोग बंदर को बूस्ट अप करने की कोशिश कर रहे हैं शायद. बंदर भी लोगों की प्रोत्साहन से फूल कर कुप्पा हो रहा था और पतंग के मांझे और डोर को ऐसे खींच रहा था मानो आसमान की बाकी पतंगें काटकर ही मानेगा.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Wildlife Viral Video

Source link

यह भी पढ़ें