Funny Bride Dance Goes Viral:हमारे देश में शादियों में खाने-पीने और बैंड बाज़ा के बाद तब तक रौनक नहीं लगती है, जब तक कि दूल्हे और दुल्हन की ओर से लोग डांस नहीं करते. बैगर डांस की शादियां बिल्कुल अधूरी-अधूरी सी लगती है. इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घराती या बाराती नहीं बल्कि खुद दुल्हन ऐसा जमकर डांस करती नज़र आ रही है कि आप हैरानी से उसे देखते रह जाएंगे.
वो दिन गए जब दुल्हनें अपनी शादी के दिन सकुचाती-शरमाती हुई खिड़कियों की आड़ से अपनी बारात देखा करती थीं. जहां आमतौर पर दुल्हनें शरमाती-सकुचाती हैं, वहीं ये दुल्हन बिंदास अंदाज़ में नाचती हुई दिख रही है. वीडियो में दुल्हन को नाचते हुए देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे, जबकि उसके बगल में खड़ा हुआ दूल्हा चाहकर भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. इन सबके बीच दुल्हन अपने डांस में मगन दिख रही है.
दुल्हन ने स्टेज पर किया गदर डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. इसी बीच एक गाना बज जाता है और वहां मौजूद छोटी-छोटी लड़कियां नाचने लगती हैं. इन्हीं छोटी बच्चियों के साथ-साथ दुल्हन भी डांस करने लगने लगती है और इस दौरान उसे न तो दूल्हे और न ही मेहमानों का ख्याल रह जाता है. अजीब ही तरीके से नाचती हुई अपनी दुल्हन को देखकर दूल्हा अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. हालांकि तब दुल्हन को ये अहसास होता है कि क्यों न दूल्हे से भी डांस करवाया जाए. ऐसे में वह दूल्हे का हाथ पकड़ कर उससे डांस करने को कहती है, लेकिन दूल्हे ने हंसते-मुस्कुराते हुए मना कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Funny video, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 17:35 IST