Woman Married to Red Teddy Bear: आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चों को टेडी बियर से इतना प्यार होता है कि वो इन्हें पलभर के लिए भी छोड़ने को तैयार नहीं होते. लड़कियां बड़ी भी हो जाती हैं, तो उनका टेडी से प्यार नहीं छूटता लेकिन शायद ही आपने किसी के बारे में सुना हो कि उसने टेडी के इश्क में उससे शादी तक कर ली हो. पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक ऐसी ही महिला की कहानी सामने आई है, जो लाल रंग के एक टेडी से निकाह कर चुकी है.
महिला को लाल रंग का टेडी बियर इतना पसंद है कि उसने टेडी से ही शादी कर ली है. अब उनके सामने अगर टेडी को कुछ कह देता है तो महिला (Pakistani Woman Falls in Love With a Teddy) इसे बर्दाश्त नहीं करती है. महिला का दावा है कि वो पिछले 10 सालसे टेडी बियर के साथ रह रही है और उसे अपना सब कुछ मान चुकी है. ये प्रेम कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
टेडी बियर के इश्क में पागल हुई महिला
महिला के पति की मौत हो चुकी है और तब से वो 10 सालों से टेडी बियर के साथ ही रह रहा है. उसने अपनी दुनिया उसी टेडी के इर्द गिर्द बुन ली है. यूट्यूब चैनल Social Click पर पाकिस्तानी महिला का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो अपनी अजीबोगरीब प्रेम कहानी पर खुलकर बात करती नजर आती है. महिला ने बताया कि वो अपने साथी के साथ हर तरह की बातें कर सकती है और वो कभी भी उस पर रौब नहीं झाड़ता है, न ही उसे पलटकर कुछ कहता है. महिला कभी भी अपने शौहर यानि टेडी के खिलाफ कुछ भी नहीं सुनती है. ये आप वीडियो में भी देख सकते हैं.
और भी हैं ऐसे मामला
पाकिस्तान की महिला का ये पहला मामला नहीं है, जो किसी निर्जीव वस्तु के प्यार में पड़ गई हो. इससे पहले इंग्लैंड की रहने वाली पास्केल सेलिक (Pascale Sellick) नाम की महिला ने एक रजाई से शादी करके सबको हैरान कर दिया था. वहीं एक और महिला ने पेड़ से शादी करके उसे अपना पति मान लिया था और अपना सरनेम तक पेड़ के नाम पर बदल लिया था. इसके अलावा खिलौनों से भी शादी करने वाली महिलाएं मिल चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 20:02 IST