Padmavati Express

बदमाशों ने रेहड़ी वाले को भी नहीं छोड़ा

नई दिल्ली.

पश्चिम दिल्ली के हरिनगर इलाके में बदमाशों ने रेहड़ी लगाने वाले एक युवक का गला दबाकर उसे लूट लिया। बदमाशों ने पहले उसे बातों में उलझाया। इस बीच अचानक एक युवक ने उसका गला दबाकर 3200 रुपये लूट लिये। बाद में युवक के अचेत होने पर उसे जमीन पर पटक कर आरोपी फरार हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर उससे शिकायत ली। बाद मे उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार को हरिनगर का एक सीसीटीवी फुटेज मिला था। जांच करने पर पता चला कि फुटेज सोमवार शाम का है। छानबीन में पता चला कि बदमाशों ने गुरुद्वारा, फतेह नगर के पास वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने पीड़ित की पहचान संजय (32) के रूप में की। उसकी तलाश कर उसका बयान लिया गया। पुलिस ने संजय का बयान लेकर लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात दिन-दहाड़े और बाकी लोगों की मौजूदगी में हुई। पुलिस बाकी लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त का कहना है कि लगभग सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उनको दबोच लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें