पद्मावती एक्सप्रेस ,जबलपुर। डुमना नेचर पार्क दोस्त के साथ घूमने गए युवक की स्कूटर साइकिल सवार से टकरा गई। सभी सड़क पर गिर गए, तभी वहां से गुजर रहे दो बाइकर रुके और युवक को पीटकर अधमरा कर दिया। छात्रा ने युवक को बचाने का प्रयास किया तो उससे भी मारपीट की। मामले में खमरिया पुलिस ने आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर अस्पताल में युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है खमरिया पुलिस ने बताया कि कांचघर निवासी अनुज केवट 12 वीं में पढ़ने वाली दोस्त के साथ डुमना नेचर पार्क घूमने गया था। दोनों स्कूटर से थे। जयंत स्कूटर चला रहा था, वहीं छात्रा पीछे बैठी थी। दोनों लौट रहे थे। तभी उनकी स्कूटर सामने जा रहे साइकिल सवार ग्राम गधेरी निवासी बाबूलाल यादव से टकरा गई।आसपास से गुजर रहे लोगों ने ई रिक्शा रोका और तीनों को उसमें बैठाने लगे। तभी एक कार वहां आकर रुकी। कार चालक ने कार में बैठने और तीनों को अस्पताल ले जाने की बात कही, तो छात्रा, अनुज और बाबूलाल ई रिक्शा से उतरकर कार में बैठने लगे। तभी वहां बाइक सवार पहुंचे। आरोपितों ने आव देखा न ताव और सीधे अनुज से मारपीट शुरू कर दी। अनुज को बुरी तरह से पीटा। छात्रा ने विरोध किया, तो उससे भी मारपीट की और फिर वहां से भाग निकले।
मारपीट के कारण अनुज बेहोश हो गया था। जिसे आसपास के लोगों की मदद से छात्रा ने कार में बैठाया। वहीं बाबूलाल को भी कार में बैठाया गया। जिसके बाद कार चालक तीनों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचा, जहां तीनों को भर्ती कर लिया गया। सूचना पर खमरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।