रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृषि क्रांति अभियान के तहत किसान कॉल सेंटर और जी कॉम इंडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पहलों से किसानों को सीधे बाजार तक पहुंच मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।
किसानों को मिलेगा उचित मूल्य
सीएम साय ने बताया कि जिले में आम, लीची, कटहल और नाशपाती जैसी फसलों का भरपूर उत्पादन होता है। लेकिन मंडियों और बिचौलियों पर निर्भरता के कारण किसानों को अपनी फसलें सस्ते दामों पर बेचनी पड़ती थीं। अब जी कॉम इंडिया के QR कोड से किसान देश के किसी भी हिस्से के खरीदार को अपनी फसल बेच सकेंगे, जिससे उन्हें उचित दाम मिलेगा और बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा।इस अवसर पर कॉल सेंटर नंबर 08069378107 भी जारी किया गया। यहां किसानों को कृषि से जुड़ी समस्याओं का समाधान 12 विशेषज्ञों की टीम द्वारा दिया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे, जो कॉल, व्हाट्सऐप और मैसेज के जरिए किसानों से जुड़ेंगे। यह पहल किसानों के लिए योजनाओं की जानकारी पाने और समस्याओं का त्वरित समाधान कराने में मददगार साबित होगी।
