एशिया कप में श्रीलंका की शानदार जीत,15 ओवर में मुकाबला जीता,लिया सीरीज की हार का बदला

एशिया कप 2025 में श्रीलंकाई टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 14.4 ओवर में 6 विकेट से हराया। यह मुकाबला शनिवार (13 सितंबर) को अबु धाबी के जायेद शेख स्टेडियम में खेला गया। मैच में श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने फिफ्टी लगाई।

 

बांग्लादेश ने जुलाई 2025 में ही श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी। सीरीज के आखिरी दो मुकाबले बांग्लादेश ने ही जीते थे। श्रीलंका ने अब इस सीरीज की हार का बदला ले लिया है।इस जीत के साथ ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंकाई टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम के 2 पॉइंट्स और 2.595 नेट रनरेट है। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम है, जो इस हार के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

उसने पिछले में हॉन्गकॉन्ग चाइना को 7 विकेट से हराया था। बांग्लादेश टीम के 2 पॉइंट्स हैं और नेट रनरेट -0.650 हो गया। इस हार से पहले टीम का नेट रनरेट +1.001 था। अफगानिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। उसका नेट रनरेट 4.700 का है।

यह भी पढ़ें