टी20 में इंग्लैंड को क्यों सबसे खतरनाक टीम माना जाता है इस बात की बानगी एक बार फिर देखने को मिली है। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 146 रनों से जीत हासिल की। हैरानी की बात ये है कि इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 304 रन टांग दिए। साउथ अफ्रीका की टीम इस स्कोर के सामने 158 रन ही बना सकी।इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 60 गेंदों पर 15 चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 141 रनों की पारी खेली। जोस बटलर ने 30 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। जैकब बेथेल ने 14 गेंदों पर 26 और कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा।
सॉल्ट और बटलर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इस जोड़ी ने 100 रन सिर्फ 35 गेंदों पर पूरे किए जो किसी फुल मेंबर के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। पहले नंबर पर वेस्टइंडीज है जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2023 में 33 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
बटलर और सॉल्ट की साझेदारी के दौरान टीम का रन रेट 16.06 का रहा। ये किसी फुल मेंबर टीम द्वारा टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा की साझेदारी में हासिल किया सबसे ज्यादा रन रेट है।
इंग्लैंड ने इस मैच में 10 ओवरों में एक विकेट खोकर 166 रन बनाए। ये टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा शुरुआती 10 ओवरों में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। उसने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है जिसने 2024 में एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में तीन विकेट खोकर 156 रन बनाए थे।
