Padmavati Express

मृणाल ठाकुर की नई फिल्म का टीजर आया, एक्शन देख उड़ जाएंगे होश!

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों चर्चा में है। उनकी अपकमिंग फिल्म का रिलीज डेट आउट हो चुका है। साथ ही इसकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है। टीवी इंडस्ट्री से खुद को बाहर निकाल कर फिल्मी दुनिया में जगह बनाने वाली अभिनेत्री ने साउथ मूवीस में अपना दमखम दिखाई है।

वहीं, फिल्म का टीजर आउट होते ही इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म को शेनिल देव डायरेक्ट कर रहे हैं, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में अदिवि सेश, अनुराग कश्यप जैसे सितारे नजर आएंगे।26 मई को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जो कि 55 सेकंड का है। जिसमें मृणाल ठाकुर, अनुराग कश्यप और अदिवि का धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसकी शुरुआत एंट्रेंस लुक से होती है, जिसे उसका अतीत बर्बाद करने के पीछे पड़ गया है। 1 मिनट से कम समय के इस वीडियो में धांसू एक्शन देखने को मिला है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “एक्स के साथ रीयूनियन। कड़वी? नहीं। विनाशकारी? हां, बिल्कुल।”

यह भी पढ़ें