मध्य प्रदेश के जबलपुर में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क़ृषि उद्योग समागम का शुभारंभ किया। उप-राष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम डॉ मोहन यादव की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशील ओजस्वी है। उन्होंने कहा वे एक दिन भी कोई ऐसा पल नहीं जाने देते जब गांव और किसानों की चिंता नहीं करते हो।
उप-राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश सबसे बड़ी छलांग लगाएगा है। यह मैं सामने देख रहा हूं। क्योंकि आज की यह जो पहल है कृषि को उद्योग से जोड़ने की दोनों का मिलान करने की, यह बहुत बड़ी सोच है।इसकी शुरुआत अपने की है आप साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा किसान भारत की रीड की हड्डी है, किसान की जितनी पूजा की जाए कम है किस देश के भाग्य विधाता हैं। किसान सामाजिक आर्थिक और समरसता का प्रतीक है।