Padmavati Express

फैक्ट्री जा रहे मजदूर को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत से गुस्साए परिजनों ने दमोह-छतरपुर हाइवे किया जाम

दमोह जिले के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में आने वाले कोपरा पुल के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया जो करीब डेढ़ घंटे बाद खुला।

 

जानकारी के अनुसार देहात थाना के ककरा गांव निवासी नन्नू पिता लल्लू अहिरवार 35 मजदूरी करने के लिए बाइक से इमलाई सीमेंट फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान दमोह तरफ से जा रहे ट्रक के चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। खबर मिलने नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशिता कर्मी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी चालक को अपने कब्जे में ले लिया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे दमोह छतरपुर हाइवे पर जाम लग गया।

यह भी पढ़ें