रायपुर-दुर्ग में ACB और EOW का एक्शन, शांतिलाल चोपड़ा के घर और ऑफिस में छापा

दुर्ग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में ACB और EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार सुबह तीन गाड़ियों में एसीबी के 10 से अधिक अधिकारी दुर्ग के शांतिलाल चोपड़ा के घर और ऑफिस मोक्षित कॉरपोरेशन में छापेमारी करने पहुंचे हैं. राजधानी रायपुर के ठिकानों और दुर्ग में एसीबी ने एक साथ छापेमारी की है.

मोक्षित कार्पोरेशन में छापे मारी : जानकारी के मुताबिक, एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम सुबह सुबह गंजपारा स्थित मोक्षित कार्पोरेशन और शांतिलाल व शशांक चोपड़ा के घर एक साथ पहुंची. तीन गाड़ियों में एक दर्जन से अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं और पूरे घर व ऑफिस में दस्तावेज खंगाल रहे हैं. इस दौरान किसी को भी घर से अंदर बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, घर और ऑफिस के बाहर पुलिस बल भी मौजूद है.

करोड़ों के भ्रष्टाचार करने के आरोप : दुर्ग में गंजपारा निवासी शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा मोक्षित कार्पोरेशन नाम से दवा और मेडिकल इक्विपमेंट की एजेंसी चलाते हैं. इस एजेंसी का कार्य सरकारी मेडिकल एजेंसी में दवा की सप्लाई करना है. आरोप है कि इस एजेंसी के जरिए इन लोगों ने कई करोड़ के भ्रष्टाचार किए हैं. उसी की जांच के लिए ईओजब्ल्यू और एसीबी की टीम यहां पहुंची है. खबर लिखे जाने तक अधिकारियों की जांच चल रही है.


Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147

Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148

Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169

Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170

Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171
Author:

यह भी पढ़ें