अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रात्रि में बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है , पुलिस द्वारा गिरफ्तार मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़ ) के रहने वाले दो आरोपियों से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर, चार मोबाइल हैंडसेट, नगदी रकम एवं वारदात में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिलकुल कीमती 250000 रुपए जप्त की है ।
रिपोर्ट कर्ता श्री प्रकाश पांडे पिता तुलसी प्रसाद पांडे उम्र 46 साल निवासी वार्ड नंबर 04 पटौराटोला अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि दिनांक 19 एवं 20 जनवरी 2024 की रात्रि में जब वह सपरिवार कटनी गए हुए थे, रात्रि में बंद घर का ताला अज्ञात चोरों द्वारा लोहे की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, घर में रखे हुए चार मोबाइल हैंडसेट और नगदी रुपए चोरी कर लिए, उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 26/25 धारा 331 (4), 305(A) पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में टी.आई.कोतवाली अरविंद जैन एवं सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रशीद महेंद्र सिंह एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक आकांक्षा मिश्रा की टीम के द्वारा घटनास्थल से एकत्र किए गए महत्वपूर्ण साक्ष्यों, फिंगरप्रिंट, डॉग स्कॉट, साइबर सेल की मदद एवं आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त प्रकरण में छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से राजेश्वर पांडे पिता बद्री प्रसाद पांडे उम्र 21 साल निवासी महेंद्रगढ़ जिला एम.सी.बी. छत्तीसगढ़ एवं सन्नी दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 23 साल निवासी महेंद्रगढ़ जिला एम.सी.बी.छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवर अंगूठी, कान के टॉप्स, पायल, बिछिया, चेन, कंगन, चांदी के सिक्के, चोरी गए मोबाइल हैंडसेट, आरोपियों से चोरी की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर NS 200 रजिस्ट्रेशन नंबर CG 29 AG 5736 कुल सामग्री कीमती 250000 रुपए एवं ताला तोड़ में प्रयुक्त होने वाले औजार लोहे की रॉड, पेचकस, प्लास जप्त किए गए हैँ।
कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड है जिनके द्वारा पूर्व में मनेन्द्रगढ़ में मंदिर में चोरी की गई थी जिसमें मंदिर के छत्र, पूजन सामग्री के बर्तन आदि आरोपियों से जप्त किए गए थे। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। प्रकाश पांडे निवासी पटोराटोला अनूपपुर के द्वारा अनूपपुर पुलिस के द्वारा घर में चोरी होने के बाद त्वरित कार्यवाही कर चोरों को पकड़कर चोरी गया समान बरामद किए जाने हेतु आभार व्यक्त किया है।
Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147
Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148
Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169
Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170
Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171