सर्दी में घुंघराले बालों की ऐसे करें केयर, रहेंगे सॉफ्ट और हेल्दी

सर्दियों के मौसम में स्किन के साथ ही बालों की केयर करना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि इस मौसम में बाल रफ होने लग जाते हैं. खासकर जिन लोगों के बाल घुंघराले होते हैं. उनके लिए तो घुंघराले बालों को मैनेज करना कई बार मुश्किल हो जाता है. दरअसल कर्ली हेयर नमी को जल्दी सोख लेते हैं जिसके कारण बाल ज्यादा रूखे नजर आने लगते हैं.

सर्दी के मौसम में घुंघराले बालों को सॉफ्ट बनाएं रखने के लिए सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी है. क्योंकि स्किन की तरह ही हेयर टाइप के मुताबिक ही आपको अपने बालों की केयर करना चाहिए और प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए. सर्दी में आप इन टिप्स की मदद से अपने घुंघराले बालों की केयर कर सकते हैं.

शैंपू और कंडीशनर
सबसे पहले तो ध्यान रखें कि हफ्ते में सिर्फ दो बार बाल धोएं. इसके अलावा हेयर वॉश के लिए ज्यादा गर्म पानी का उपयोग न करें. बल्कि गुन-गुने पानी से हेयर वॉश करें. साथ ही सल्फेट और पैराबेन फ्री शैम्पू का उपयोग करें. घुंघराले बालों के लिए खासतौर पर बनाए गए शैंपू का इस्तेमाल करें. ऐसे शैंपू जो मॉइस्चराइजिंग और सॉफ्टनिंग गुणों से भरपूर हों, वे बालों को न सिर्फ साफ करते हैं, बल्कि इन्हें नमी भी प्रदान करते हैं. बालों को शैंपू करने के बाद अच्छे से कंडीशनर लगाएं. कंडीशनर से बालों में नमी बनी रहती है और बाल मुलायम रहते हैं. हफ्ते में एक या दो बार डीप कंडीशनिंग करना भी फायदेमंद होता है.

घरेलू नुस्खे
आप बाल धोने से पहले नारियल तेल, ऑलिव ऑयल जैसे तेल लगा सकते हैं. ये बालों को नमी प्रदान करने में भी मदद करें. हफ्ते में एक बार तेल लगाकर बालों की मसाज करें, जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी सही होता और बाल मजबूत होते हैं. इसके अलावा शहद, एलोवेरा और केले जैसी चीजों से हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगा सकते हैं. ये बालों को डीप कंडीशनिंग करने में मदद कर सकते हैं.

हीट स्टाइलिंग से बचें
कई महिलाएं घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने के लिए हीटिंग टूल का उपयोग करती हैं. लेकिन उनका लगातार इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए स्ट्रेटनर और हेयर ड्रायर हीटिंग टूल्स का उपयोग कम करें. साथ ही अगर इस्तेमाल करना ही हो, तो अच्छे क्वालिटी वाले हीट प्रोटेक्टेंट का प्रयोग करें, ताकि बालों को नुकसान न पहुंचे.

कंघी करने का तरीका
घुंघराले बालों को गीला होने पर कंघी न करें, क्योंकि ऐसा करने से बाल जल्दी टूटने लग सकते हैं. इसलिए बाल झड़ने की समस्या से बचने के लिए ध्यान दें कि जब बाल सूख जाए, तब आप चौड़े दांतों वाली कंघी या उंगली से बालों को सुलझा सकती हैं.

 


Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147

Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148

Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169

Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170

Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171
Author:

यह भी पढ़ें