कानपुर में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर किया वो काम …..

कानपुर

कानपुर में एक महिला ने ऐसा कांड किया, जिसे जानकार पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल, महिला ने पहले तो प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर इस हत्या को दवा के ओवरडोज से हुई मौत साबित करने के लिए पति की जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल के 8 रैपर रख दिए. शुरू में पुलिस को लगा शायद दवा के ओवरडोज वाली थ्योरी सही है, इसलिए पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया. लेकिन अगले दिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसे पढ़कर पुलिस के होश उड़ गए. क्योंकि, उसमें हत्या की वजह कुछ और थी.

  पूरा मामला कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का है, जहां आबिद अली अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहता था. बीती 19 जनवरी को आबिद की पत्नी शबाना ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति की शक्तिवर्धक दवा के ओवरडोज से मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तो मृतक की जेब से आठ शक्तिवर्धक कैप्सूल के रैपर मिले. शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. ऐसे में पुलिस को लगा कि शायद शबाना सच बोल रही है.  

पति आबिद अली की मौत पर शबाना खूब रोई. ताकि परिवार और पुलिस को लगे कि वो दुखी है. इन सबके बीच पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों ने उसे दफना दिया. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन अगले दिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो शबाना की पोल खुल गई. क्योंकि, पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. दवा के ओवरडोज वाली कहानी फर्जी निकली.  

पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा

पुलिस ने जांच शुरू की तो खुद शबाना के भाई सलीम ने आशंका जताई कि जीजा आबिद की हत्या करवाई गई है. इसमें बहन के साथ कोई और भी शामिल है. जिसपर पुलिस ने शबाना को उठाकर पूछताछ की, उसकी कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला उसने रात को किसी रेहान नाम के युवक से बात की थी. पुलिस ने रेहान को भी उठा लिया. जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वारदात का खुलासा हो गया.

पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि शबाना और रेहान की दोस्ती सोशल मीडिया पर एक साल पहले हुई थी. रेहान उन्नाव के बांगरमऊ का रहने वाला है. जब आबिद घर पर नहीं होता था तो वह अक्सर शबाना से मिलने आता था. इस दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए. आबिद को शक हुआ तो उसने विरोध जताया, घर में कलह शुरू हो गई. आखिर में तंग आकर शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला और रेहान को भी इसमें शामिल कर लिया. वहीं, रेहान ने दोस्त विकास को अपने साथ मिला लिया.

घटना वाले दिन जब रात में पति आबिद सो गया तो शबाना ने चुपचाप रेहान और उसके दोस्त विकास को घर में बुला लिया. फिर तीनों ने मिलकर गला दबाकर आबिद की हत्या कर दी. चूंकि, शबाना ने पहले ही प्लान बना लिया था कि आबिद की हत्या को क्या रूप देना है. इसके लिए उसने मेडिकल स्टोर से आठ शक्तिवर्धक कैप्सूल मंगा लिए थे और इनके रैपर को उसकी जेब में रख दिया था.

रात में हत्या करने के बाद शबाना ने सुबह शोर मचाना शुरू कर दिया कि आबिद की मौत हो गई है. फिर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, खुलासे करने के बाद कानपुर पुलिस ने हत्यारोपी शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है.

 


Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147

Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148

Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169

Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170

Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171
Author:

यह भी पढ़ें