बेतिया
बिहार (Bihar) के बेतिया जिले में शिक्षा विभाग के अफसर के घर से बड़ी तादाद में कैश बरामद किया गया है. बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई हुई, इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी चल रही है.
पटना से आई विजिलेंस टीम सुबह से डीईओ से पूछताछ कर रही है. जांच में अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है.
सुबह से चल रही कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पटना से आई विजिलेंस टीम ने आज सुबह जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर छापेमारी शुरू की. इस दौरान किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मामले पर स्थानीय प्रशासन और विजिलेंस विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.यह कार्रवाई बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर की जा रही है. डीईओ रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में पदस्थापित हैं. विजिलेंस टीम उनके घर में कई घंटे से मौजूद है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, अब तक घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुआ है. स्थिति यह है कि नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी. मौके पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. विजिलेंस टीम ने डीईओ के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है.
तीन साल से बेतिया में डीईओ हैं रजनीकांत प्रवीण
बताया जा रहा है जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. छापेमारी खत्म होने के बाद आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी जा सकती है कि क्या-क्या मिला है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग तीन सालों से बेतिया में डीईओ के पद पर पदस्थापित हैं.
अन्य ठिकानों से क्या मिला अभी इसकी जानकारी नहीं
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार मोहल्ले में ये छापेमारी चल रही है. नोट गिनने वाली मशीन लेकर खुद मुफस्सिल थाना के प्रभारी अभिराम सिंह पहुंचे. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. वहीं बेतिया के अलावा अन्य ठिकानों पर हो रही छापेमारी में क्या कुछ मिला है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है.
भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच
सूत्रों के मुताबिक, जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. छापेमारी इसी सिलसिले में की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि डीईओ के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और अवैध संपत्ति के मामले में शिकायतें दर्ज थीं. फिलहाल, विजिलेंस टीम कार्रवाई में जुटी है और मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147
Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148
Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169
Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170
Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171