प्रयागराज
महाकुम्भ में हार्ट अटैक वाले 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान बचा ली गई है. आईसीयू में 183 मरीजों का इलाज और 580 लोगों का ऑपरेशन किया गया है. महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे का कहना है कि देश-विदेश से आए श्रद्धालु कुंभ नगर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. दोनों श्रद्धालुओं को सीने में दर्द होने पर आईसीयू में इलाज किया गया. अब दोनों श्रद्धालु पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
महाकुंभ चिकित्सा प्रतिष्ठान के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव दुबे ने कहा कि महाकुंभ नगर में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मिल रही है. हाल के मामलों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं को सीने में दर्द हुआ और उनका सेंट्रल हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक इलाज किया गया. दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया, उनकी जांच की गई और तुरंत उपचार दिया गया.अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं."
डॉ. दुबे ने बताया कि दोनों मरीजों की ईसीजी की गई, जिससे प्रभावी उपचार हुआ और वे स्वस्थ हो गए. उन्होंने बताया कि अन्य मामलों के अलावा, फूलपुर के हनुमानगंज के 105 वर्षीय बाबा राम जेन दास ने पेट दर्द के लिए सेंट्रल अस्पताल में इलाज करवाया.
ईसीजी के बाद किया गया इलाज
दोनों श्रद्धालुओं की ईसीजी की गई और बाद में उनका इलाज किया गया. इलाज के लिए उन्होंने सीएम योगी और डॉक्टरों का धन्यवाद किया. महाकुंभ पहुंचे 105 साल के बाबा राम जाने दास, जो हनुमानगंज, फूलपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं की तारीफ की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया.
मरीजों की निगरानी के लिए एआई कैमरा
सेंट्रल हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कमान संभाली है. इसमें फिजिशियन, डेंटल सर्जन, आर्थो, चाइल्ड, गायनो और पीडियाट्रिशियन विशेषज्ञ तैनात हैं. यहां 10 बेड का आईसीयू है. मरीजों की निगरानी के लिए एआई-आधारित कैमरों का इस्तेमाल हो रहा है.
Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147
Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148
Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169
Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170
Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171