गौतम गंभीर ने कोलकाता में पहले टी20 से पहले किए देवी मां के दर्शन

नई दिल्ली
पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस खराब प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर में माथा टेकने जा पहुंचे हैं. गंभीर ऐसे समय में दर्शन करने पहुंचे हैं जब 22 जनवरी से भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होनी है. कालीघाट मंदिर की बात करें तो यह भारत की 51 शक्तिपीठों में से एक है. मान्यताओं अनुसार माता सती के दाहिने पैर की उंगलियां यहीं पर गिरी थीं. यह पूर्वी भारत के सबसे पवित्र पूजा स्थलों में से एक है, जहां प्रतिवर्ष लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं.

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम को कई शर्मनाक हार झेलनी पड़ी हैं. पहले श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में हार मिली, फिर घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हुआ. वहीं भारत को 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी. अब टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बढ़िया प्रदर्शन करने की चुनौती होगी.

बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी साथ रहे
गौतम गंभीर के साथ कालीघाट मंदिर के दर्शन करने सितांशु कोटक भी पहुंचे. सितांशु कोटक को हाल ही में भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि लगातार सीरीज हारने के बाद गौतम गंभीर भारी दबाव में होंगे. गंभीर के साथ-साथ पूरा भारत कामना कर रहा होगा कि टीम इंडिया चैंपियंस

ट्रॉफी 2025 में बढ़िया प्रदर्शन करे.
चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाएंगे, वहीं 6 फरवरी से दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी.


Warning: Attempt to read property "display_name" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 147

Warning: Attempt to read property "ID" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 148

Warning: Attempt to read property "user_nicename" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 169

Warning: Attempt to read property "user_registered" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 170

Warning: Attempt to read property "user_url" on bool in /home/u300579020/domains/padmavatiexpress.com/public_html/wp-content/plugins/userswp/widgets/authorbox.php on line 171
Author:

यह भी पढ़ें